दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bengal mud wall crumbling: प. बंगाल के बांकुरा में मिट्टी की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत - West Bengal mud wall collapsed

पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में मिट्टी की दीवार ढहने की घटना सामने आई है. इस हादसे में तीन मासूमों की मौत हो गई.

3 children crushed under crumbling mud wall in Bengals Bankura
बंगाल के बांकुरा में मिट्टी की दीवार ढहने से तीन बच्चे दब गए

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 2:23 PM IST

बांकुड़ा: बंगाल के बांकुरा जिले के बिष्णुपुर थाने के बकाड़ा बोरमारा गांव में शनिवार सुबह एक मिट्टी की दीवार ढहने की घटना सामने आई है. इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया. पड़ोसियों को अंदाजा भी नहीं था कि किसी घर की दीवार इस तरह गिर सकती है, जिससे जानलेवा हादसा हो सकता है.

मृतक बच्चों की उम्र तीन से पांच वर्ष के बीच है. परिवार वालों का कहना है कि ये तीनों बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे. उसी समय मिट्टी की दीवार ढह गई और वे इसके नीचे दब गए. उसके बाद परिवार के सदस्य और स्थानीय निवासी तीनों बच्चों को तुरंत बिष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बिष्णुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की. इस तरह के अप्रत्याशित घटना से पूरा गांव स्तब्ध है. राजनीतिक नेता मृतकों के माता-पिता से मिले. बिष्णुपुर के बांकादह से सटे इन गांवों में ज्यादातर लोगों के पास मिट्टी के घर हैं. कल रात से हो रही अत्यधिक बारिश के कारण दीवारें जर्जर हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

स्थानीय निवासियों ने कहा कि पूरा घर नहीं गिरा, बल्कि केवल एक मिट्टी की दीवार गिरी, जिसके इतना बड़ा हादसा हुआ. प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. ये सभी एक ही परिवार के बच्चे हैं. परिजनों ने बताया कि रात भर हुई बारिश के कारण मिट्टी की दीवार गिर गयी. भारी बारिश के चलते इलाके के लोग अस्त व्यस्त हो गए.

Last Updated : Sep 30, 2023, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details