पटना:भागलपुर में धमाकों की गूंज थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को एक बार फिर से धमाकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया. धमाका कचरे के ढेर में हुआ था. भागलपुर के नूरपुर पंचायत के नया टोला चौहद्दी गांव स्थित एक परती जमीन के कूड़े पर बम रखा हुआ था, जिसमें जोरदार धमाका हुआ. इससे पहले 3 मार्च को ततारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक मुहल्ले में ब्लास्ट (blast in bhagalpur bihar) होने से पूरा इलाका थर्रा गया था, 15 लोगों की मौत भी हो गई थी.
पिछले 4 महीनों में भागलपुर में हुए धमाके:सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या भागलपुर शहर बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है और शहर के अंदर जो लगातार धमाके हो रहे हैं वह महज संयोग है या फिर कोई सोची-समझी बड़ी साजिश है.बता दें कि पिछले 4 महीने में कई बार भागलपुर सिल्क सिटी ब्लास्ट से जल चुकी है. दिसंबर महीने में तीन धमाके सामने आए थे. 9 दिसंबर 2021 को नाथ नगर रेलवे स्टेशन से सटे कूड़ेदान के पास बम फटने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दूसरी घटना 11 दिसंबर को हुई थी जिसमें मोमिन टोला में एक कनस्तर बम विस्फोट में 2 स्कूली बच्चे घायल हो गए थे. 14 दिसंबर को नाथनगर (Bomb Blast In Nathnagar) में ही टिफिन बम विस्फोट में 7 साल के बच्चे की मौत हुई थी. इसके 1 दिन बाद ही 15 दिसंबर को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में खेत में दो जिंदा बम बरामद हुआ था.
3 मार्च की वो काली रात: इस दिन के धमाके ने पूरे देश को हिला दिया था. 3 मार्च को भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक मुहल्ले में ब्लास्ट होने से पूरा इलाका थर्रा गया था. रात करीब 11 बजे यह ब्लास्ट हुआ और यह इतना जबरदस्त था कि पूरा घर जमींदोज होने के साथ आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. घर में भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी थी.
दो सालों में 30 घटनाएं: भागलपुर एसएसपी बाबूराम की मानें तो बम विस्फोट और बम बरामदगी से संबंधित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर छापेमारी का निर्देश दिया गया है. समय-समय पर इसकी समीक्षा भी की जाती है. आपको बता दें कि साल 2021 और 2022 से अब तक कुल 30 घटनाएं घटित हुई हैं. जिनमें से 72 आरोपी में से 17 आरोपी की 21 कांडों में अब तक गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. वहीं 9 मामलों में पुलिस आरोपी को नहीं ढूंढ पाई है. कहीं ना कहीं 55 आरोपी अब तक फरार चल रहे हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
2021 में भागलपुर में बम विस्फोट की घटनाएं:
- 17 फरवरी 2021 की रात नाथनगर स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या दो पर रेलवे पाया के सामने डेटोनेटर बम रख कर बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी. देर रात स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया था. हालांकि, इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर अब तक रेल पुलिस के हाथ खाली ही हैं.
- मधुसूदनपुर इलाके के नूरपुर में छह दिसंबर 2021 की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे कोचिंग संचालक जीत सिंह राणा पर बदमाशों ने बम से हमला कर दिया था. इस मामले में गिरफ्तारी तो दूर, पुलिस किसी को पहचान तक नहीं पाई.
- नौ दिसंबर 2021 को नाथनगर स्टेशन से महज दो सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट हो गया था, इसमें एक अधेड़ की मौत हो गई थी। इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच की बात कही गई थी, लेकिन आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
- 11 दिसबंर 2021 को नाथनगर के मोमिन टोला में बम फटने से दो बच्चे घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात चांद मियां को नामजद किया था. 31 जनवरी 2022 को उसने कोर्ट में सरेंडर किया. नाथनगर पुलिस ने रिमांड पर लेकर उससे कड़ी पूछताछ भी की थी.
- 13 दिसंबर 2021 को नाथनगर के मकदूम शाह दरघाट घाट पर बम धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई. बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंच पांच टीपिन बम को डिफ्यूज भी किया था. पुलिस ने एक आरोपित सन्नी तांती को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
2019 को भागलपुर में धमाका:12 मार्च 2019 को कबीरपुर इलाके में बम विस्फोट हुई थी. इसके अलावा 10 जनवरी 2020 को नूरपुर ब्लॉक रोड में खूब बमबाजी हुई थी. धमाकों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. पटाखा फैक्टियों के कारण हो रहे धमाकों से पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है. हालांकि आज तक पुलिस के हाथ कई मामलों में खाली हैं.
2018 में यहां हुआ था धमाका:2 जनवरी 2018 को नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित वार्ड पार्षद नीतू सिंह की जमीन पर बम फटने से एक मजदूर घायल हो गया था.वहीं तीन जनवरी 2018 को भी नाथनगर में ही पार्षद की जमीन पर बम मिले थे. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 21 मार्च 2018 को नाथनगर के एसआर स्कूल के खंडहर में झाड़ी में बम विस्फोट हुआ था, इसमें एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.