दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Fraud: बेंगलुरु में RBI के नाम पर ₹40 लाख की ठगी, 8 आरोपी गिरफ्तार - accused arrested in bangalore

बेंगलुरु में पुलिस ने आरबीआई के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है.

Karnataka Fraud
बेंगलुरु में ठग गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2023, 6:49 AM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में करोड़ों रुपये देने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने की घटना सामने आयी है. सीसीबी पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अशोक कुमार, रमेश कुमार, मंजूनाथ, राज कुमार, गंगाराजू, कुमारेश, मूर्ति नाइक, सिद्दाराजू नाइक शामिल हैं. आरोपियों के पास से 11.50 लाख नकद और बैंक में रखे 16 लाख से अधिक रुपये जब्त किए गए हैं.

पैसा विदेश ट्रांसफर करने का फर्जी लेटर

आरोपियों के पास रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के फर्जी कागजात, सील और हस्ताक्षर थे. एक शख्स की मानें तो एक आरोपी ने 75 हजार करोड़ रुपए कारोबार के लिए विदेश ट्रांसफर किए थे. बाद में कहा गया कि अगर दिए गए पैसे वापस लेने हैं तो 150 करोड़ एडवांस देने होंगे. 20 लाख देने पर 7.5 करोड़ कमीशन देने का झांसा दिया. शिकायतकर्ता को समझाने के लिए वे उसे दिल्ली और मुंबई में आरबीआई बैंक ले गए और उसकी तस्वीर ली. उन्होंने एक फर्जी आरबीआई अधिकारी भी बनाया, तो शख्स ने करीब 40 लाख रुपए चुकाए. पैसा जमा होते ही आरोपी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-6 Arrested Running Fake Call Centre: फर्जी कॉल सेंटर से 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

सीसीबी के ज्वाइंट कमिश्नर एसडी शरणप्पा ने बताया कि इस संबंध में ठगी करने वाले व्यक्ति की शिकायत के आधार पर आरआर नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. बाद में मामले को सीसीबी के विशेष दस्ते को सौंपने के बाद सीसीबी पुलिस ने जांच की और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस धोखाधड़ी मामले में शामिल कुछ अन्य फरार हैं और उनका पता लगाने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि पैसा विदेश ट्रांसफर करने के नाम पर कई लोगों से ठगी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details