रायपुर:छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए हुए बेरोजगारी भत्ता के एलान के बाद से ही बड़ी संख्या में युवा इसके लिए उत्साहित दिख रहे हैं. अब तक प्रदेश में 74 हजार से ज्यादा युवाओं ने भत्ते के लिए आवेदन कर दिया है. वहीं ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रमाणपत्रों के भौतिक सत्यापन भी चल रहा है. प्राप्त आवेदनों में से अब तक 34 हजार 997 आवेदनों को बेरोजगारी भत्ते की स्वीकृत भी मिल चुकी है. इसके मुकाबले जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों में मात्र 12 हजार 500 आवेदनों को ही स्वीकृत किया गया है, जो अनुशंसित आवेदनों का केवल 16.87 प्रतिशत है.
इंजीनियरिंग और आईटीआई वाले भी कर रहे आवेदन:छत्तीसगढ़ में 12वीं पास युवा भी बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसके साथ ही कई ऐसे भी युवा हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग और आईटीआई की पढ़ाई की है, लेकिन रोजगार नहीं मिलने की वजह से वे भी बढ़चढ़कर आवेदन कर रहे हैं. विभाग के अफसरों के मुताबिक "आवेदन करने वालों में डॉक्टरी की पढ़ाई किए युवाओं की संख्या न के बराबर है. हालांकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए युवा आवेदन कर रहे हैं, लेकिन इनका आंकड़ा विभाग के पास अभी नहीं है."
बालोद में सबसे ज्यादा आवेदन:छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता के लिए सबसे ज्यादा 5518 आवेदन बालोद जिले से मिले हैं. इनमें से 2897 आवेदन अनुशंसित और 1665 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. आवेदन पंजीयन के मामले में दुर्ग दूसरे नंबर पर है. यहां 5357 लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें से 2472 अनुशंसित और 878 आवेदन स्वीकृत हैं. इसी तरह रायपुर जिले में 4860, धमतरी जिले में 4418, बिलासपुर जिले में 4266 आवेदन मिले हैं. जांजगीर-चांपा जिले में 3874 आवेदन मिले हैं. बाकी के जिलों में भी बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन मिल रहे हैं.
कुछ जिलों में 10 फीसदी से भी कम आवेदन:सुकमा सहित कई जिलों में प्राप्त आवेदनों में से अनुशंसित आवेदनों की संख्या 10 प्रतिशत से भी कम है. सुकमा जिले में तो केवल डेढ़ प्रतिशत आवेदन ही स्वीकृत हुए हैं. इसी तरह दंतेवाड़ा में 9.85 प्रतिशत, रायपुर में 9.47, कांकेर 9.09, जांजगीर चांपा 8.60, नारायणपुर 7.14, बिलासपुर 6.52, बस्तर 4.31, सक्ति में 4.02 प्रतिशत आवेदन ही स्वीकृत हो पाए हैं.