चंडीगढ़ :रोपड़ की सात वर्षीय सानवी सूद ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में पहुंचकर नया इतिहास बना दिया है. रोपड़ निवासी सानवी सूद एवरेस्ट बेस कैंप पर भारतीय ध्वज फहराने वाली भारत की सबसे कम उम्र की लड़की है. कम ऑक्सीजन में ठंडी और तेज हवाओं को सहन करते हुए तंग और मुश्किल रास्तों से गुजरकर सानवी ने लगभग 65 किलोमीटर का यह ट्रैक नौ दिन में पार कर नया रिकॉर्ड कायम करने में सफलता हासिल की है.
सात साल की सानवी सूद ने एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने का बनाया रिकॉर्ड - A Record To Reached At Base Camp Of Mount Everest
रोपड़ की सात वर्षीय सानवी सूद ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में पहुंचकर नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने लगभग 65 किलोमीटर का यह ट्रैक नौ दिन में पार कर नया रिकॉर्ड कायम करने में सफलता हासिल की है.
सानवी सूद ने 5364 मीटर की ऊंचाई तय कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. यादवेंद्र स्कूल मोहाली की दूसरी कक्षा की छात्रा सानवी सूद के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. इस कामयाबी को हासिल करने के दौरान सानवी पूरी तरह थक चुकी थी. अब यह देखना अहम रहेगा कि सबसे छोटी उम्र में माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर पहुंचकर भारत और पंजाब का नाम रोशन करने वाली सानवी सूद को वापस पहुंचने पर सरकार किस तरह से हौसला अफजाई करेगी.
ये भी पढ़ें - माउंट एवरेस्ट फहत करने के बाद भी पियाली को नहीं मिल रहा प्रमाण-पत्र, जानें वजह