अगरतला : पश्चिमी त्रिपुरा में चार किशोरियों (minors) के साथ सामूहिक दुष्कर्म (gangraped) के आरोप में सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आराेपियाें की गिरफ्तारी मामला दर्ज होने के छह घंटे के भीतर की गई.
करीबी दाेस्ताें के बुलाने पर गई थीं किशाेरियां
पुलिस के मुताबिक, चारों लड़कियों को उनके करीबी दाेस्ताें ने घूमने के बहाने बुलाया था. किशाेरियाें ने करीबी दास्ताें पर भराेसा करके उनके साथ शनिवार शाम घूमने के लिए गईं. आराेपी युवकाें ने लड़कियों को रानीबाजार इलाके (Ranibazar area) में रबर के एक बागान में ले गए और वहां कथित तौर पर उनके साथ दुष्कर्म किया गया. जानकारी के मुताबिक लड़कियों के साथ बलात्कार करने वाले सभी सात आरोपी 19 से 21 आयु वर्ग के हैं.