ईटानगर :अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की एक जेल से सात विचाराधीन कैदी जेल की निगरानी कर रहे गार्डों की आंखाें में मिर्च, काली मिर्च पाउडर और नमक झाेंक कर फरार हो गए. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी.
यह घटना रविवार शाम को पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट जेल में तब हुई जब जेल के लॉकअप को कैदियों को रात का खाना परोसने के लिए खोला गया था. इस घटना में पांच गार्ड घायल हो गए.
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुखू अपा ने बताया कि सात कैदियों ने अचानक गार्ड के आंखों पर मिर्च और काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर हमला किया. उन्होंने बताया कि हमले में पांच गार्डों को चोटें आयीं और उनमें से एक के सिर पर गंभीर चोट आई, संभवतः उसे यह चोट भारी ताले से लगी. उन्होंने बताया कि भागने वाले विचाराधीन कैदी उसका एक मोबाइल फोन भी छीन ले गए.