सिकंदराबाद : सिकंदराबाद में सोमवार की रात एक पांच मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर में भीषण आग लग गई जिससे इस इमारत के रूबी लॉज में ठहरे 8 पर्यटकों की दम घुटने से मौत हो गई. तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में सात पुरुष और एक महिला शामिल हैं. बताया गया है कि इनकी उम्र 35 से 40 साल के बीच है. दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों में विजयवाड़ा के ए.हरीश, चेन्नई के सीतारामन और दिल्ली के वीतेंद्र शामिल हैं. बाकी की पहचान की जानी है. पांच मंजिला इमारत के तहखाने में एक इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में आग लग गई. धुंआ काफी फैल गया जिससे लॉज के कमरे और परिसर में कई लोग बेहोश हो गये. लॉज शोरूम के ऊपर स्थित है. अचेत लोगों को गांधी अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज किया जा रहा है.
पासपोर्ट कार्यालय के पास रूबी लग्जरी प्राइड नामक पांच मंजिला इमारत है. रूबी इलेक्ट्रिक वाहनों का शोरूम तहखाने और भूतल में है. शेष चार मंजिलों पर एक लॉज है. सोमवार रात करीब 9.40 बजे ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई. स्टाफ का कहना है कि ये बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी. शोरूम में मौजूद इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियां गर्मी के कारण फट गईं. आग वाहनों में भी लग गयी जिससे ये और भड़क गयी.