दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश: सड़क निर्माण स्थल से लापता हुए 19 मजदूरों में से 7 जंगल में मिले - लापता 19 मजदूरों में से 7 जंगल में मिले अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में सड़क निर्माण स्थल से लापता हुए 19 में 7 मजदूर यहां वन क्षेत्र में मिले हैं. अधिकारी ने बताया कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी नहीं है और उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है.

7 Missing Labourers Found Arunachal Jungle
अरुणाचल प्रदेश सड़क निर्माण स्थल लापता 7 मजदूर मिले

By

Published : Jul 23, 2022, 6:57 PM IST

ईटानगर:अरुणाचल प्रदेश में एक सड़क निर्माण स्थल से लापता हुए 19 मजदूरों में से 7 एक वन क्षेत्र में मिले हैं. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात कुरुंग कुमे जिले के दामिन में हुरी गांव के पास एक जंगल में सात मजदूर मिले. उन्होंने कहा, 'उनके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी नहीं है और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. वहीं उनके परिवारों को भी सूचित कर दिया गया है. अन्य 12 मजदूरों की तलाश जारी है.'

अधिकारी ने कहा कि मूल रूप से असम निवासी ये मजदूर पांच जुलाई को भारत-चीन सीमा पर दूरस्थ सड़क निर्माण स्थल से तब भाग गए थे, जब उन्हें ईद के लिए घर जाने की छुट्टी नहीं दी गई थी. अधिकारी ने कहा कि दो-तीन समूहों में वे जंगलों के रास्ते पैदल अपने-अपने घरों के लिए निकले थे. उन्होंने कहा कि मजदूर तब से लापता हैं.

उपायुक्त बेंगिया ने पहले कहा था कि लापता मजदूरों में से एक का शव एक नदी में मिला था, लेकिन स्थिति का जायजा लेने के लिए दामिन गए कोलोरियांग के क्षेत्राधिकारी को वहां कोई शव नहीं मिलने के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था. परियोजना स्थल जिला मुख्यालय कोलोरियांग से लगभग 200 किलोमीटर दूर दामिन क्षेत्र में है. राज्य के नागरिक उड्डयन सचिव स्वप्निल नाइक ने कहा कि भारतीय वायुसेना भी लापता मजदूरों के तलाशी अभियान में शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ें-Cuttack Dead Man In Rajasthan: कटक से लापता शख्स भरतपुर में मिला, परिजनों ने करा दिया था मृत्युभोज...पत्नी विधवा की तरह जी रही थी

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details