चेन्नई : तमिलनाडु के नमक्कल जिले में रहने वाली स्नेहा सात माह की गर्भवती है और इस अवस्था में वह पारंपरिक मार्शल आर्टसिलंबम करती हैं. स्नेहा के पति नवीन बच्चों के सिलंबम सीखते हैं जिसे देख उनकी पत्नी ने इस कला को सीखना शुरू कर दिया.
स्नेहा की जिज्ञासा को देख नवीन ने उन्हें सिलंबम में रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रेरित किया. स्नेहा की लगन और मेहनत ने उसे एक नए मुकाम तक पहुंचा दिया और उनका नाम कलाम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया. उन्होंने लगातार एक घंटे तक इस कला का प्रदर्शन कर अपना नाम दर्ज करवाया.
स्नेहा का कहना है कि हर महिला को आत्मरक्षा के लिए इस कला को सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि गर्भावस्था में प्रैक्टिस करते समय थकान होती है. घरवाले भी चिंता करते हैं लेकिन समर्थन देते हैं और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं.