प्रयागराजः प्रयागराज चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में उस समय लोगों की भीड़ जुट गई जब डॉक्टरों ने ऑपरेशन से सात महीने के एक बच्चे के पेट से भ्रूण निकाला. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के पेट में काफी सूजन थी, जांच में उसके पेट में भ्रूण होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसका आपरेशन किया गया और उसके पेट से बच्चा निकाला गया. फिलहाल बच्चे की हालत अब ठीक है. वहीं, जो बच्चा पेट से निकाला गया वह मृत भ्रूण था.
परिजनों के मुताबिक कुंडा नाना का पुरवा हीरागंज रहने वाले संदीप की पत्नी हेमलता ने एक बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के 9 दिन बाद बच्चे की मां की हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. तब से बच्चे की हालत ठीक नहीं थी. उसके पेट में लगातार सूजन बढ़ती ही जा रही थी.
उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. जब बच्चे की हालत बिगड़ी तो परिजन इसको लेकर प्रयागराज के चिल्ड्रन हॉस्पिटल चले गए. वहां डॉक्टरों ने उसका अल्ट्रासाउंड किया तो हैरान करने वाली बात सामने आई. डॉक्टरों को पता चला कि बच्चे के पेट में भ्रूण है. इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे के पेट का ऑपरेशन किया. इसके बाद बच्चे के पेट से भ्रूण को निकाला गया. परिजनों का कहना है कि बच्चे की हालत में अब सुधार है.