नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कुल 43 लोग मंत्रिमंडल में शामिल हुए. 43 लोगों में 7 महिला मंत्री शामिल हैं. इनमें से 7 राज्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.
इन राज्यमंत्रियों ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ :
अनुराग ठाकुर
मोदी कैबिनेट के बुधवार को किए गए विस्तार में हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. अनुराग ठाकुर हिमाचल के यूथ आइकॉन के रूप में जाने जाते हैं. अगले साल हिमाचल में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. वह हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बड़े बेटे हैं. उन्होंने कभी भी अपने पिता एवं दो बार प्रदेश के सीएम रहे प्रेम कुमार धूमल की छवि का कभी इस्तेमाल नहीं किया. अनुराग ठाकुर 25 साल की उम्र में एचपीसीए के अध्यक्ष बने थे. धर्मशाला में बने क्रिकेट स्टेडियम ने अनुराग को हिमाचल में यूथ आइकॉन बना दिया. इसी क्रिकेट के स्टेडियम से अनुराग ठाकुर ने राजनीति का मास्टर स्ट्रोक लगाया और क्रिकेट खिलाड़ी से राजनीति की पिच पर नई पारी 2008 में शुरू की. अब तक ये पारी शानदार रही है. विपक्षी टीम का कोई भी खिलाड़ी अनुराग की इस शानदार पारी का सामना नहीं कर पाया.
हरदीप पुरी
हरदीप सिंह पुरी वर्तमान में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार हैं. वे राज्यसभा से सांसद हैं. हरदीप ने 1994 से 1997 तक और 1999 से 2002 तक विदेश मंत्रालय में भारत सरकार के संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया है. उन्होंने 1997 से 1999 तक रक्षा मंत्रालय में भारत सरकार के संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया है. 2009 से 2013 तक विदेश मंत्रालय में भारत सरकार (आर्थिक संबंध) के सचिव के रूप में कार्य किया. पुरी को ब्राजील, जापान, श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम में महत्वपूर्ण राजनयिक पदों पर तैनात किया गया था. 1988 से 1991 के बीच, वह बहुपक्षीय व्यापार वार्ता के उरुग्वे दौर में विकासशील देशों की मदद करने के लिए UNDP / UNCTAD बहुपक्षीय व्यापार वार्ता परियोजना के समन्वयक थे. उन्होंने जनवरी 2011 से फरवरी 2013 तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आतंकवाद-रोधी समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया और अगस्त 2011 और नवंबर 2012 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
आर के सिंह
आर के सिंह अभी उर्जा मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे हैं, इसके अलावा इनके कौशल विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री का भी प्रभार है.