दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति ने सात उच्च न्यायालयों के जजों का किया तबादला - हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना के परामर्श से विभिन्न उच्च न्यायालयों के सात जजों का तबादला कर दिया है. इलाबाहाद उच्च न्यायालय के जज जस्टिस सुभाष चंद को झारखंड हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है.

उच्च न्यायालयों के जजों का तबादला
उच्च न्यायालयों के जजों का तबादला

By

Published : Oct 11, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 2:39 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना के परामर्श से देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के सात न्यायाधीशों के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है. इनमें पंजाब-हरियाणा, मद्रास, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना और इलाहाबाद उच्च न्यायालयों के जज शामिल हैं. कानून और न्याय मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

न्याय विभाग (कानून और न्याय मंत्रालय) के ट्वीट के अनुसार, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस राजन गुप्ता को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है. इलाबाहाद उच्च न्यायालय के जस्टिस सुभाष चंद को झारखंड हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर को पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

उच्च न्यायालयों के जजों का तबादला

वहीं, राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. मद्रास उच्च न्यायालय के जस्टिस टीएस शिवगनानम को कलकत्ता उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

कर्नाटक उच्च न्यायालय के जस्टिस पीबी बजंथरी को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है. तेलंगाना उच्च न्यायालय के जस्टिस टी. अमरनाथ गौड़ को त्रिपुरा हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-कैसे होती है सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति ?

Last Updated : Oct 11, 2021, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details