अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं.
पहली सड़क दुर्घटना नेशनल हाईवे-44 पर हुई, जब मजदूरों को लेकर एक ऑटोरिक्शा और लॉरी आमने-सामने टकरा गए. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य आठ लोग घायल हैं. ये मजदूर पड्डवदुगुरु मंडल अंतगर्त कोट्टालपल्ली में कपास की कटाई करने जा रहे थे.
स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाशों को जब्त कर लिया है.