कडलूर : तमिलनाडु में सात बांग्लादेशी नागरिकों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया, जिनमें से तीन महिलायें हैं. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या उनलोगों ने वैध तरीके से देश में प्रवेश किया है तथा क्या वे अधिकृत तरीके से यहां रह रहे हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक केंद्रीय एजेंसी से बांग्लादेशियों की यहां मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों के समन्वय से उनसे पूछताछ की जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि इस समूह में चार पुरुष, तीन महिला और दो बच्चे हैं.