दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा की झालरों से दुल्हन की तरह सजाई जा रही अयोध्या नगरी, महिलाएं तैयार कर रहीं लड़ियां - राम मंदिर अयोध्या

Karnal Electric Skirting For Ram Mandir: भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. करनाल में बनाई जा रही बिजली की झालरों से भगवान की नगरी और मंदिर की सजावट हो रही है. यहां महिलाएं हजारों झालर तैयार कर रही हैं.

seva-bharti-sanstha-karnal-electric-skirting-for-ram-mandir-pran-pratistha-in-ayodhya
हरियाणा की झालरों से दुल्हन की तरह सजाई जा रही अयोध्या नगरी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 4:13 PM IST

करनाल में बनाई जा रही स्वदेशी बिजली की झालर

करनाल: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इससे पहले अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. करनाल में बनाई जा रही स्वदेशी बिजली की झालर भी अयोध्या की शोभा बढ़ाने का काम करेगी. सेवा भारती में महिलाओं द्वारा बनाई जा रही हजारों बिजली की झालर अयोध्या भेजी जा रही हैं. करनाल की सेवा भारती संस्था को अयोध्या में सजावट की सेवा मिली है.

यहां से हजारों की संख्या में बिजली की झालर बनाकर भेजी जा रही हैं. इन बिजली की झालरों से अयोध्या नगरी और मंदिर की सजावट होगी. बिजली की झालर बनाने का काम कर रही ममता ने कहा कि अब महिलाएं आत्मनिर्भर हो गई हैं. उनके साथ करीब 100 महिलाएं हैं जो झालर बना रही हैं. शहर से लेकर गांव की महिलाएं इस अभियान में उनके साथ जुड़ी हुई हैं.

महिलाएं बना रही झालर

बिजली की झालर बनाने में जुटी महिलाओं ने बताया कि उन्हें खुशी है कि वो रामकाज कर रही हैं. उनकी बनाई हुई बिजली की झालर अयोध्या को जगमग करेगी. इस आयोजन के लिए विशेष रूप से तिरंगा लड़ी बनाई गई है. दूसरी महिला ममता ने बताया कि भगवान राम का मंदिर 22 जनवरी को बनकर तैयार हो रहा है. जिसके लिए वो बिजली की झालर बनाने का काम कर रही हैं.

इतने बड़े उत्सव में वो भी अपनी एक छोटी सी भूमिका निभा रहे हैं और उनकी बनाई हुई लड़ियों से राम मंदिर और अयोध्या जगमगा उठेगा, जिसके चलते उन्हें काफी खुशी हो रही है. दिवाली के समय पर उन्होंने करीब 50 हजार बिजली की झालर तैयार की थी, जो 100% स्वदेशी हैं. उनकी गुणवत्ता ऐसी है कि है काफी वर्षों तक भी खराब नहीं होती, अगर खराब होती है, तो आसानी से उसकी रिपेयरिंग की जा सकती है.

झालर अयोध्या भेजी जा रही हैं

राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े ओमप्रकाश अत्रेजा ने बताया कि करनाल के राम भक्तों ने पहले भी योगदान दिया था. अब सजावट में अपनी सेवा दें रहे हैं, जो बहुत खुशी की बात है. इतनी लंबी लड़ाई के बाद अब उनका सपना साकार हुआ है और वहां पर राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है. सेवा भारती के प्रबंधक रामहेर ने कहा कि अयोध्या की तरफ से हमें बिजली की झालर बनाने का काम मिला है जिसको महिलाएं तैयार कर रही हैं. यहां से हजारों की संख्या में बिजली की झालर अयोध्या भेजी जा रही हैं. महिलाओं सहित पूरे सेवा भारती के सदस्यों में काफी खुशी का माहौल है क्योंकि उनके एक छोटे से योगदान से अयोध्या की शोभा बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे लाल कृष्ण आडवाणी, वीएचपी ने किया दावा

पढ़ें:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः एफिल टावर, टाइम्स स्क्वायर सहित 160 देशों में होंगे रामलला के LIVE दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details