मुंबई:महाराष्ट्र सरकार जल्द ही राज्यभर में ‘डायल 112 सेवा शुरू करेगी, जिससे की पुलिस को आपात स्थिति में शिकायतकर्ताओं तक जल्द पहुंचने में मदद मिलेगी.
गृह और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि प्रौद्योगिकी संचालित इस सेवा से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि शहरी क्षेत्रों में पुलिस प्रतिक्रिया समय 10 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 मिनट हो जाए.
राज्य मंत्री ने कहा कि इस सेवा के तहत राज्यभर के सभी 45 पुलिस आयुक्तालयों और जिला पुलिस कार्यालयों में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष होंगे. पाटिल ने कहा, पुलिस द्वारा उपयोग किए जाने वाले 1,502 चार पहिया और 2,269 दोपहिया वाहनों में मोबाइल डेटा टर्मिनल और जीपीएस प्रणाली होगी. उनमें से, 849 चार पहिया और 1,372 दोपहिया वाहन पहले ही इस प्रणाली से लैस किए जा चुके हैं.