दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जल्द ही '112 डायल' सेवा शुरू होगी: महाराष्ट्र सरकार - Dial 112' service

महाराष्ट्र सरकार ने कहा पूरे प्रदेश में जल्द 112 की डायल सेवा शुरू करेगी, जिससे कि आपात स्थिति में पुलिस की मदद लोगों तक पहुंच सके.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

By

Published : Jul 31, 2021, 4:16 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र सरकार जल्द ही राज्यभर में ‘डायल 112 सेवा शुरू करेगी, जिससे की पुलिस को आपात स्थिति में शिकायतकर्ताओं तक जल्द पहुंचने में मदद मिलेगी.

गृह और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि प्रौद्योगिकी संचालित इस सेवा से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि शहरी क्षेत्रों में पुलिस प्रतिक्रिया समय 10 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 मिनट हो जाए.

राज्य मंत्री ने कहा कि इस सेवा के तहत राज्यभर के सभी 45 पुलिस आयुक्तालयों और जिला पुलिस कार्यालयों में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष होंगे. पाटिल ने कहा, पुलिस द्वारा उपयोग किए जाने वाले 1,502 चार पहिया और 2,269 दोपहिया वाहनों में मोबाइल डेटा टर्मिनल और जीपीएस प्रणाली होगी. उनमें से, 849 चार पहिया और 1,372 दोपहिया वाहन पहले ही इस प्रणाली से लैस किए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़े-केंद्र कर्नाटक को 11,400 करोड़ रुपये का बकाया जीएसटी मुआवजा देने को राजी

इस प्रौद्योगिकी के जरिये इन वाहनों को चौबीसों घंटे लोगों की सेवा में तैयार रहने में सक्षम बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्द ही इस सेवा की शुरुआत करेंगे, लेकिन इससे पहले अगले महीने इसका परीक्षण और सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा. पाटिल ने कहा, यह परियोजना हमें राज्य के लोगों के लिए महाराष्ट्र को सुरक्षित बनाने में सक्षम बनाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details