दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड के दाम घटाए, ₹ 300 में मिलेगी एक डोज - Covid Vaccine Price

कोरोना टीका बना रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कोरोना टीका- कोविशील्ड के दाम घटा दिए हैं. अब राज्य सरकारों को 400 रुपये की बजाय ₹ 300 में कोविशील्ड की एक डोज मिलेगी.

सीरम ने कोरोना टीके के दाम घटाए
सीरम ने कोरोना टीके के दाम घटाए

By

Published : Apr 28, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 5:55 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना टीका- कोविशील्ड का उत्पादन कर रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा है कि राज्य सरकारों को कोविशील्ड की एक डोज अब 300 रुपये में मिलेगी.

सीरम ने कोरोना टीके के दाम घटाए, ₹ 300 में मिलेगी एक डोज

पूनावाला ने एक ट्वीट में लिखा कि समाजसेवा की पहल के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ने फैसला लिया है कि कोविशील्ड की कीमत तत्काल प्रभाव से 300 रुपये प्रति डोज की जाती है. उन्होंने लिखा कि कीमतें कम करने से राज्य सरकारों के फंड के करोड़ों रुपये बचाए जा सकेंगे.

कोविशील्ड की कीमत घटने को लेकर अदार पूनावाला ने कहा कि कीमतों में कटौती के बाद टीकाकरण ज्यादा किया जा सकेगा और इससे असंख्य लोगों की जान भी बचाई जा सकेगी.

Last Updated : Apr 28, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details