नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सितंबर तक देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) 'कोवावैक्स' (Covavax) को पेश करने की उम्मीद जताई है.
सूत्रों के मुताबिक, कोवावैक्स (Covavax) अमेरिकी फर्म की कोविड वैक्सीन नोवावैक्स (Novavax) वैक्सीन का एक संस्करण है. सीरम इंस्टीट्यूट ने जुलाई में बच्चों के लिए नोवावैक्स शॉट का क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने की योजना बनाई है.