पुणे : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा की है. टीका निर्माता द्वारा जारी बयान के मुताबिक राज्य सरकारों के लिए इसकी कीमत 400 रुपये होगी और निजी अस्पतालों के लिए इसकी कीमत 600 रुपये होगी.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा कि वह भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम को तेज करने के फैसले का स्वागत करता है. अगले दो माह के भीतर वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाया जाएगा.
बयान में यह भी कहा गया है कि उत्पादन क्षमता का 50 प्रतिशत केंद्र सरकार और बाकी का राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पतालों के लिए रिजर्व रहेगा. बयान में यह भी बताया गया है कि विदेशी वैक्सीन की तुलना में कोविशील्ड सस्ती है.