दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'सीरम इंस्टीट्यूट' से ठगी मामला : पांच राज्यों में बैंकों को ट्रांसफर की गई रकम - पांच राज्यों में ट्रांसफर की गई रकम

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला के नाम से फर्जी मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी हुई है. जांच में खुलासा हुआ है कि रकम पांच राज्यों में ट्रांसफर की गई है.

Serum Institute Fraud Case
'सीरम इंस्टीट्यूट' से ठगी मामला

By

Published : Sep 12, 2022, 3:04 PM IST

पुणे :टीका निर्माता कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (SII) से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी मामले में खुलासा हुआ है कि रकम पांच राज्यों में बैंकों को ट्रांसफर की गई थी (Money Transferred to Banks in Five States).

दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला (Aadhar Poonawala) के नाम से फर्जी व्हाट्सएप मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी की गई है (Serum Institute Fraud Case). इस संबंध में बुंदागार्डन थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह सब 7 सितंबर से 8 सितंबर के बीच ऑनलाइन हुआ. जिन राज्यों में पैसा ट्रांसफर किया गया है उनमें पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, केरल और मध्य प्रदेश शामिल हैं. बुंदागार्डन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर ने कहा कि पैसा आईसीसीआई, एचडीएफसी, एसबीआई और आईडीएफसी बैंकों में गया है.

ऐसे सामने आया मामला : पुलिस शिकायत के अनुसार, एसआईआई के एक निदेशक सतीश देशपांडे को कथित तौर पर एक व्यक्ति का व्हाट्सएप संदेश मिला, जो अदार पूनावाला होने का दावा कर रहा था और कुछ बैंक खातों में किश्तों में धन हस्तांतरण की मांग कर रहा था. सीईओ के 'संदेशों' से गुमराह होकर, कंपनी के अधिकारियों ने लगभग 1.01 करोड़ रुपये के ऑनलाइन हस्तांतरण को प्रभावित किया. बाद में उन्हें यह महसूस हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है क्योंकि पूनावाला ने कभी इस तरह के संदेश नहीं भेजे या पैसे की मांग नहीं की.

पढ़ें- अदार पूनावाला के नाम से मैसेज भेजकर 'सीरम इंस्टीट्यूट' से एक करोड़ की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details