पुणे :टीका निर्माता कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (SII) से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी मामले में खुलासा हुआ है कि रकम पांच राज्यों में बैंकों को ट्रांसफर की गई थी (Money Transferred to Banks in Five States).
दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला (Aadhar Poonawala) के नाम से फर्जी व्हाट्सएप मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी की गई है (Serum Institute Fraud Case). इस संबंध में बुंदागार्डन थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह सब 7 सितंबर से 8 सितंबर के बीच ऑनलाइन हुआ. जिन राज्यों में पैसा ट्रांसफर किया गया है उनमें पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, केरल और मध्य प्रदेश शामिल हैं. बुंदागार्डन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर ने कहा कि पैसा आईसीसीआई, एचडीएफसी, एसबीआई और आईडीएफसी बैंकों में गया है.