दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वैक्सीन के दामों पर सीरम का बचाव, कहा अग्रिम वित्त पोषण पर आधारित थी शुरुआती कीमत - Covishield vaccine

सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत का बिना वजह ग्लोबल कीमतों से तुलना की जा रही है. हमारी वैक्सीन इस वक्त बाजार में सबसे किफायती वैक्सीन है.

वैक्सीन के दामों पर सीरम का बचाव, कहा अग्रिम वित्त पोषण पर आधारित थी शुरुआती कीमत
वैक्सीन के दामों पर सीरम का बचाव, कहा अग्रिम वित्त पोषण पर आधारित थी शुरुआती कीमत

By

Published : Apr 24, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 5:55 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 की सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन का मूल्य शुरुआती कीमत के मुकाबले डेढ़ गुना तय करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि शुरुआती कीमत अग्रिम वित्त पोषण पर आधारित थी और अब उसे उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए और अधिक निवेश करने की जरूरत है.

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने इस सप्ताह की शुरुआत में वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के साथ किसी नए करार के लिए 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक तय की थी.

एसआईआई एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड का विर्निमाण करती है. वह इस समय केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से वैक्सीन की आपूर्ति कर रही है.

एसआईआई ने कहा, 'भारत वैक्सीन की कीमत और वैश्विक कीमतों के बीच एक गलत तुलना की गई है. कोविशील्ड आज बाजार में उपलब्ध कोविड-19 की सबसे सस्ती वैक्सीन है.'

कंपनी ने कहा कि शुरुआती कीमत 'दुनिया भर में कम थी, क्योंकि यह उन देशों के अग्रिम वित्त पोषण पर आधारित थी, जिसमें वैक्सीन निर्माण का जोखिम शामिल था.'

बयान में कहा गया, 'भारत सहित सभी सरकारी टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए कोविशील्ड की शुरुआती कीमत सबसे कम थी.'

कंपनी ने आगे कहा, 'मौजूदा स्थिति एकदम अलग है, वायरस लगातार रूप बदल रहा है, जबकि जनता पर जोखिम बना हुआ है. अनिश्चितता की पहचान करते हुए, हमें स्थिरता सुनिश्चित करनी होगी, क्योंकि हमें महामारी से लड़ने के लिए क्षमता विस्तार में निवेश करना है और लोगों की जान बचानी है.'

एसआईआई ने कहा कि वैक्सीन के थोड़े से हिस्से को निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक की दर पर बेचा जाएगा और यह कीमत अभी भी कई दूसरे चिकित्सकीय उपचारों की तुलना में कम है.

ये भी पढ़ें :सुनामी है कोरोना की दूसरी लहर : दिल्ली हाईकोर्ट

Last Updated : Apr 24, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details