नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि छठे सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण से पता चला है कि राष्ट्रीय राजधानी में 'सीरो-पॉजिटिविटी' दर 97 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में इसकी दर 95 प्रतिशत से अधिक पाई गई है.
जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'महिलाओं में पुरुषों की तुलना में सीरो पॉजिटिविटी दर अधिक थी। 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों में सीरो पॉजिटिविटी दर 88 प्रतिशत थी, जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इसकी दर 97 से 98 प्रतिशत रही.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें सीरो पॉजिटिविटी दर 97 प्रतिशत से अधिक है, जबकि जिन लोगों को टीका नहीं लगाया गया है, उनमें इसकी दर 90 प्रतिशत है. उन्होंने कहा, 'यह अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वेक्षण था और इसके लिये 28,000 नमूने एकत्र किए गए थे.'