दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में छठे सीरो सर्वे में 'सीरो-पॉजिटिविटी' 97 प्रतिशत पाई गई : सत्येंद्र जैन - sero survey shows 97 percent delhi people have covid antibodies

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि छठे सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण से पता चला है कि राष्ट्रीय राजधानी में 'सीरो-पॉजिटिविटी' दर 97 प्रतिशत है.

सीरो
सीरो

By

Published : Oct 28, 2021, 4:03 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि छठे सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण से पता चला है कि राष्ट्रीय राजधानी में 'सीरो-पॉजिटिविटी' दर 97 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में इसकी दर 95 प्रतिशत से अधिक पाई गई है.

जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'महिलाओं में पुरुषों की तुलना में सीरो पॉजिटिविटी दर अधिक थी। 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों में सीरो पॉजिटिविटी दर 88 प्रतिशत थी, जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इसकी दर 97 से 98 प्रतिशत रही.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें सीरो पॉजिटिविटी दर 97 प्रतिशत से अधिक है, जबकि जिन लोगों को टीका नहीं लगाया गया है, उनमें इसकी दर 90 प्रतिशत है. उन्होंने कहा, 'यह अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वेक्षण था और इसके लिये 28,000 नमूने एकत्र किए गए थे.'

उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई में दिल्ली के कोविड महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद यह पहला सर्वेक्षण था.जनवरी में किए गए पांचवें दौर के सीरो सर्वेक्षण से पता चला था कि दिल्ली में 56.13 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली थी.'

यह भी पढ़ें- सीरो सर्वे: दिल्ली के 90 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडी

अप्रैल और मई में, दिल्ली ने महामारी की दूसरी लहर का सामना किया था, जिसमें अस्पतालों में ऑक्सीजन तथा आवश्यक दवाओं की कमी के कारण कई लोगों की जान चली गई थी. महामारी फैलने के बाद से दिल्ली में इस साल 20 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 28,395 मामले सामने आए थे. 22 अप्रैल को संक्रमण दर सबसे अधिक 36.2 फीसदी थी. तीन मई को सबसे ज्यादा 448 मौतें हुईं थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details