दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: मलखंभ फेडरेशन में 7 लड़कियों और एक युवक ने की यौन शौषण की शिकायत, प्रेसिडेंड का इस्तीफा

भरतपुर में मलखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रमेश इंदौलिया के खिलाफ 7 लड़कियों और 1 युवक ने शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत की है. जिसके बाद इंदौलिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, खेल प्राधिकरण ने वित्तीय अनुदान भी रोका दिया है. जानिए पूरा मामला...

Serious Allegations on Ramesh Indoliya
मलखंभ फेडरेशन

By

Published : Sep 23, 2022, 6:54 AM IST

भरतपुर. मलखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रमेश इंदौलिया के खिलाफ 7 नाबालिग छात्रा खिलाड़ियों और एक युवक ने यौन शोषण की शिकायत की है. खिलाड़ियों की शिकायत के बाद रमेश इंदौलिया ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि सभी सातों छात्रा खिलाड़ी राजस्थान के अलग-अलग शहरों की रहने वाली हैं, जिनके साथ मई-जून में घटना होने की शिकायत सामने आई.

जानकारी के अनुसार 7 नाबालिग छात्रा खिलाड़ियों और एक युवक खिलाड़ी ने फेडरेशन में फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश इंदौलिया के खिलाफ (Serious Allegations on Ramesh Indoliya) यौन शोषण की शिकायत की. जिसके बाद फेडरेशन की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की. बैठक के निर्णय के बाद रमेश इंदौलिया ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एक जांच कमेटी गठित की गई है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर (Sexual Harassment Allegations by 8 Athletes) भारतीय खेल प्राधिकरण ने सख्त रवैया अपनाते हुए फेडरेशन के सभी वित्तीय अनुदान रोक दिए हैं. साथ ही पूरे मामले की जांच होने तक मलखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया की मान्यता भी वापस ले ली है.

पढ़ें :Special : शिक्षा के मंदिर में असुरक्षित लाडो ! राजस्थान में चार साल में 388 मामले हुए दर्ज...सजा केवल 8 को मिली

रमेश इंदौलिया ने सभी आरोपों को झूठा बताया है. साथ ही कहा है कि ये सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर एक कमेटी जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाली सभी लड़कियां राजस्थान के अलग-अलग जिलों की हैं. हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस में एफआईआर दर्ज होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details