दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sagar Serial Killer सागर का सीरियल किलर भोपाल से गिरफ्तार, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी पुलिस को बधाई - Home Minister Narottam Mishra

सागर में चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है. सागर पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबुला है. सागर पुलिस की इस कामयाबी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुभकामनाएं भी दी हैं.Sagar Serial Killer, Sagar Serial Killer arrest in bhopal, Narottam Mishra congratulated Sagar Police

sagar killer
सीरियल किलर

By

Published : Sep 2, 2022, 2:26 PM IST

भोपाल। सागर में एक के बाद एक 3 हत्याएं कर सनसनी फैलाने वाले सीरियल किलर को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सागर में ही नहीं बल्कि भोपाल के बैरागढ़ में भी मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या की थी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद भोपाल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है, हालांकि पुलिस मेडिकल टेस्ट के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

गृहमंत्री ने दी जानकारी

भोपाल के बैरागढ़ में भी की चौकीदार की हत्या

पकड़े गए आरोपी ने सागर में 72 घंटे के दौरान एक के बाद एक तीन हत्याएं की थी. जबकि एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. जांच में सामने आया था कि चारों मामलों में अपराध का तरीका एक ही है. पकड़ा गया आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को ही निशाना बनाता था. जो रात में सोते हुए चौकीदार के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर देता था. लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस जांच में पता चला था कि एक सिक्योरिटी गार्ड का मोबाइल और कुछ पैसे गायब है. लिहाजा इसके बाद से ही पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही थी. मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल से सागर पुलिस को आरोपी के भोपाल पहुंचने की खबर मिली थी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने भोपाल के बैरागढ़ में भी इसी तरह से एक चौकीदार की हत्या की थी.

Serial Murder Sagar MP एक हफ्ते में तीन चौकीदारों की हत्या से दहशत, पुलिस भी उलझी, जानकारी देने पर इनाम रखा

सागर में सीरियल किलर ने 72 घंटे में की थी तीन हत्याएं

  • वहीं 28 अगस्त को शहर के केंट थाना इलाके के भैंसा गांव में एक कारखाने की चौकीदारी करने वाले कल्याण लोधी के सिर पर हथोड़ा से हमला किया था.
  • 29 अगस्त सोमवार की रात शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रतौना में एक निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी कर रहे सागर के संत रवि नगर वार्ड के निवासी मोती लाल अहिरवार की इसी तरीके से हत्या की थी. जिसकी बुधवार रात को भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • 30 अगस्त मंगलवार की रात शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदारी करने वाले शंभूदयाल दुबे की हत्या इसी तरीके से की गई. शंभू दयाल दुबे के सिर पर भारी पत्थर पटक कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.

Sagar Crime News कौन है रहस्यमय कातिल, जो बना रहा चौकीदारों को निशाना, सिर पर पत्थर मारकर करता है मर्डर


गृह मंत्री बोले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

उधर आरोपी को पकड़े जाने की पुष्टि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है. उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी का नाम शिवप्रसाद है. वह सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी मोबाइल और पैसों की लूट के इरादे से हत्या करता था. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस कठिन टास्क के लिए सागर पुलिस को बधाई भी दी.(Sagar Serial Killer, Sagar Serial Killer arrest in bhopal, Narottam Mishra congratulated Sagar Police)

ABOUT THE AUTHOR

...view details