बाराबंकी: बीते दिनों एक के बाद एक वृद्ध महिलाओं की हत्या करके बलात्कार करने वाले सीरियल किलर की गिरफ्तारी के बाद तफ्तीश में नया खुलासा हुआ है. पुलिस की विवेचना में एक नाम और सामने आया है जो सीरियल किलर का साथी है. बाराबंकी समेत आसपास के जिले में दहशत का पर्याय बन चुके सीरियल किलर ने इसी साथी के साथ मिलकर अपराध किये जाने की बात सामने आई है. पुलिस ने बुधवार को सीरियल किलर के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जनवरी में सीरियल किलर को ग्रामीणों ने पकड़ा थाःबताते चलें कि दिसम्बर 2022 में थाना राम सनेही घाट क्षेत्र में घटित दो सनसनीखेज घटनाओं से पूरा इलाका दहशत में आ गया था. दरअसल शौच को गई वृद्ध महिलाओं के शव पाए गए थे .पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके साथ बलात्कार होने की बात सामने आई थी. पुलिस ने इन घटनाओं के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई थी. बाद में वारदात को अंजाम देने वाले सीरियल किलर की फोटो मिलने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के और पड़ोसी जिले अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के कई गांवों में पोस्टर लगाए गए थे. गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. आखिरकार 23 जनवरी को जब यह सीरियल किलर मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव में एक महिला को अपना शिकार बना रहा था तो महिला की चीख पुकार पर ग्रामीणों ने इसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक अमरेंद्र जिले के सड़वा भेलू गांव का रहने वाला है. पूछताछ में उसने रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में हुई महिलाओं की हत्या करके बलात्कार किया जाना स्वीकार किया था. इस सम्बंध में थाना रामसनेही घाट पर तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे. फिलहाल आरोपी अमरेंद्र अयोध्या जिले में बंद है.
सुरेंद्र की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई थी टीमःपुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस ने जब इस मामले की विवेचना शुरू की तो एक नाम और सामने आया जो अमरेंद्र के साथ इन वारदातों में शामिल रहा था. इस युवक का नाम सुरेंद्र है, जो रामसनेही घाट के दयाराम पुरवा का रहने वाला है. घटना में अमरेंद्र के साथ शामिल रहे सुरेंद्र का नाम प्रकाश में आने पर इसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई थी. टीम ने बुधवार को रामसनेही घाट हैदरगढ़ रोड पर दयाराम पुरवा मोड़ के पास से सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.