दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

72 वर्षीय लेखक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार - SEPTUAGENARIAN-ARREST in UP

तेलंगाना पुलिस ने एक 72 वर्षीय लेखक को नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कानून की कई किताबें लिखीं और प्रकाशित भी की हैं.

crime
crime

By

Published : Jan 11, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 7:32 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना पुलिस ने एक 72 वर्षीय लेखक को नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है. लेखक ने कानून की कई किताबें लिखी है और प्रकाशित भी की हैै, उसको 13 वर्षीय लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में हैदराबाद की पुलिस सोमवार को ने गिरफ्तार किया है.

72 वर्षीय आरोपी वह व्यक्ति, जो सिलाई किया हुआ थैला खरीदने के लिए लड़की के घर जाया करता था. पुलिस के अनुसार आरोपी उस सिले हुए धैले में रखकर अपनी कानून की किताब बेचा करता था. रचकोंडा पुलिस कमिश्नर ऑफिस ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी इसकी सूचना सार्वजनिक करते हुए कहा है कि पिछले साल यानी सितंबर 2021 में नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और दिसंबर 2021 में उसने अपने घर पर परिवार के अन्य सदस्यों की अनुपस्थिति में उसका यौन शोषण भी किया.

लड़की ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. मां ने मीरपेट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और जांच के दौरान सोमवार देर शाम को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने दो गैर-न्यायिक स्टांप पेपर (two non judicial stamp paper) जब्त भी किए हैं, पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने नाबालिग लड़की की मां और चाचा को व्हाट्सएप के जरिए मामला वापस लेने की धमकी दी थी. साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि वह केस वापस नहीं लेती है तो वह आत्महत्या कर लेगा, जिसमें उनकी मौत का कसूरवार वो नाबालिग लड़की का परिवार ही होगा.

यह भी पढ़ें :तेलंगाना में महाकाली की मूर्ति के पास मिला कटा सिर, सनसनी

बता दैं कि साल 2010 में नाबालिग लड़की की मां आरोपी के घर में नौकरानी के रूप में काम किया करती थी और बाद में यानी 2017 में आरोपी ने उसे अपने एक खुले भूखंड (open land) की चौकीदारी करने के काम पर रखा था. इसके बाद लड़की की मां और उसके चाचा ने एक घर खरीदा और वहीं रह रहे थे.

पीटीआई भाषा

Last Updated : Jan 11, 2022, 7:32 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details