हैदराबाद :सोमवार को ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट से हुई. शुरुआती सत्र के आधे घंटे में सेंसेक्स 1040 अंकों की गिरावट के साथ 55,971 पर पहुंच गया. निफ्टी भी 17,000 के लैंडमार्क के नीचे 16,592.55 आ गया.
BSE ने लगाया 1000 से अधिक अंकों का गोता, निफ्टी भी फिसला - भारतीय शेयर बाजार
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामले और बिकवाली के दबाव के कारण सोमवार को सेसेंक्स ने शुरू में 1000 पॉइंट के गोते लगा दिए. निफ्टी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
दो लगातार सप्ताह की तेजी के बाद बाजार बिकवाली के दबाव में गोते लगा रहा है. 20 दिसंबर को वैश्विक बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू मार्केट के निवेशक भी परेशान है. इसका असर सोमवार को शुरुआती कारोबार में दिखा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही एक फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामले और उच्च स्तर पर हो रही मुनाफावसूली के कारण सोमवार को पूरे दिन बाजार पर प्रेशर बना रहेगा.
आज दक्षिण भारत की दिग्गज आवासीय रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में शुमार श्रीराम प्रॉपर्टीज की लिस्टिंग है. इसका आईपीओ 4.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था.