मुंबई : एशिया के ज्यादातर बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत सुस्त रही और दोनों मानक सूचकांक गिरावट के साथ खुले. हालांकि, कुछ देर बाद में बाजार में तेजी आ गई. तीस शेयरों वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 126.78 अंक गिरकर 55,270.75 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 36.95 अंक कमजोर होकर 16,483.90 अंक पर कारोबार कर रहा था.
हालांकि, बाद में बाजार में सुधार आया और सेंसेक्स 56.67 चढ़कर 55,454.20 अंक पर आ गया वहीं निफ्टी 22.50 अंक की बढ़त के साथ 16,543.35 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में से विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया. वहीं इंडसइंड बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त पर रहे.