हैदराबाद :मुंबई के दलाल स्ट्रीट में अगर जश्न का माहौल है. 146 साल के इतिहास में पहली बार सेंसेक्स BSE ने 58,100 अंक के स्तर को छू लिया. 21 जनवरी को बीएसई के सूचकांक ने 50 हजार के स्तर को पार किया था. फरवरी में इसने 2000 अंकों की छलांग लगाई थी. कोरोना की दूसरी लहर के कारण सेंसेक्स में इतनी तेजी की उम्मीद नहीं थी. मगर सितंबर के पहले सप्ताह में ही इतिहास बन गया. 31 अगस्त को सेंसेक्स 57 हजार के पार गया था. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल 60 हजार के पार जाएगा. साथ ही इससे ऊपर भी नए कीर्तीमान बनेंगे.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रेकॉर्ड स्तर पर धमाकेदार ओपनिंग की . शुक्रवार सुबह 9.19 बजे ही 217.58 पॉइंट्स की मजबूती के साथ 58100 का रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. हालांकि कुछ देर बाद यह नए लैंडमार्क से थोड़ा नीचे आ गया. इसके साथ ही बाजार की लगातार तेजी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मार्केट कैप गुरुवार को 252.68 लाख करोड़ रुपये हो गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE) का निफ्टी 61.80 अंकों की बढ़त के साथ 17296 के स्तर पर खुला. गुरुवार को बीएसई पहली बार 57,852 अंक पर बंद हुआ था. अब देश में ऐसी 7 कंपनियां हो गईं, जिसका मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का है. इनका कुल बाजार पूंजीकरण 61.28 लाख करोड़ रुपये है.
2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही. इसके अलावा अगस्त महीने में सेंसेक्स ने 57 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया. इन दो संकेतों से यह संकेत मिल रहा है कि कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों का सामना करने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है.
सेंसेक्स क्या है : सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से जुड़ा इंडेक्स है, इसकी शुरुआत साल 1986 में हुई थी. सेंसेक्स शब्द सेंसेटिव और इंडेक्स को मिलाकर बना है. हिंदी में कुछ लोग इसे संवेदी सूचकांक भी कहते हैं. इसे सबसे पहले 1986 में अपनाया गया था. इस इंडेक्स का आधार वर्ष 1978-79 है, जब इसकी बेस वैल्यू 100 मानी गई थी. यह 13 विभिन्न क्षेत्रों की 30 कंपनियों के शेयरों में होने वाले उतार-चढ़ाव को दिखाता है. इन शेयरों में बदलाव से सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव आता है. सेंसेक्स का कैलकुलेशन फ्री फ्लोट मेथड से किया जाता है.
10 हजार तक पहुंचने में 16 साल लगे : बीएसई के सेंसेक्स ने 16 साल में एक हजार से 10 हजार तक सफर तय किया. 1986 से सेंसेक्स निवेशकों के लिए मानक बना. 25 जुलाई 1990 को सेंसेक्स पहली बार 1000 तक पहुंचा. दो साल बाद पहली बार 2000 के पार गया था. 30 मार्च 1992 को इसने 4000 का स्तर छुआ. 2000 से मई 2004 तक सेंसेक्स 6000 के नीचे झूलता रहा. फरवरी 2006 को सूचकांक 10,000 के पार पहुंचा. इसके बाद 20 हजार के मानक तक पहुंचने में सिर्फ एक साल लगा. दिसंबर 2017 में सेंसेक्स 20 हजार तक पहुंच गया था.