मुंबई:शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक टूटा है. वर्तमान में यह 57,323 पर है. जबकि निफ्टी 17,212 पर कारोबार कर रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार सेंसेक्स 1172.19 अंक टूटा, फिलहाल 57,166.74 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 302.00 अंक नीचे जाकर वर्तमान में 17,173.65 अंक पर है.
शेयर बाजार चार दिन बाद खुले हैं लेकिन शुरुआत काफी निराशाजनक रही. सेंसेक्स खुलते ही 1000 अंक गिर गया. वहीं, निफ्टी भी गिरावट के साथ 17,200 अंक के नीचे खुला. शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस और टेक महिंद्रा जैसी टेक कंपनियों के शेयरों में बहुत अधिक गिरावट दर्ज की गई.