दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर में पंजाब नेशनल बैंक से 19 करोड़ रुपये की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात - बैंक डकैती

मणिपुर में पंजाब नेशनल बैंक से 19 करोड़ की लूट का मामला सामने आया है. हथियारों से लैस कुछ लोग बैंक में घुस गए और लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 19 crores looted by masked robbers, robbery at Punjab National Bank.

robbery at Punjab NAtional Bank in Ukhrul
पीएनबी में लूट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 4:04 PM IST

तेजपुर:मणिपुर के उखरुल में सनसनीखेज बैंक डकैती हुई. गुरुवार शाम को हथियारों से लैस कुछ लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर 19 करोड़ रुपये लूट लिए. चेहरे पर नकाब पहने, हथियारों से लैस करीब 10 डकैतों ने बैंक से 19 करोड़ रुपये लूट लिए. घटना पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गई. गुरुवार शाम करीब 5.40 बजे उखरूल में अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब 10 अज्ञात नकाबपोश लोगों द्वारा बैंक लूटने की घटना शुक्रवार को सामने आई.

बैंक डकैती उखरुल के व्यूलैंड इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में हुई. 10 सदस्यीय नकाबपोश बंदूकधारी ने बैंक पर दिल दहला देने वाले तरीके से हमला कर करीब 18.85 करोड़ रुपये लूट लिए. उधर, बैंक कर्मचारियों के मुताबिक यह पैसा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय उखरुल ट्रेजरी का बताया जा रहा है.

बताया जाता है कि काले नकाब पहने डकैतों का गिरोह अपरिचित भाषा बोल रहा था. लुटेरों के गिरोह ने बैंक स्टाफ पर बंदूक तानकर वारदात को अंजाम दिया. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में बैंक परिसर में सात सुरक्षा गार्ड थे. लेकिन जब घटना हुई तब केवल एक ही ड्यूटी पर था.

हथियारबंद समूह बैंक के पिछले दरवाजे से दाखिल हुआ और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी को घेर लिया. गौरतलब है कि घटना के वक्त बैंक मैनेजर छुट्टी पर थे. इस बीच, स्थानीय निवासियों ने बैंक भवन के पीछे दो संदिग्धों को देखने की सूचना दी.

इस बीच, स्थानीय सुरक्षा बलों ने घटना की तत्काल जांच शुरू कर दी है. उखरुल पुलिस ने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर जानकारी एकत्र करना और दोषियों की तलाश शुरू कर दी है. हालाँकि, अभी तक बैंक अधिकारियों या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. घटना के बाद क्षेत्र में वित्तीय संस्थानों और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें

Katni Robbery Case: बंदूक के दम पर डकैतों ने लूटा 7 करोड़ का सोना, CCTV के आधार पर नकाबपोशों की तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details