तेजपुर:मणिपुर के उखरुल में सनसनीखेज बैंक डकैती हुई. गुरुवार शाम को हथियारों से लैस कुछ लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर 19 करोड़ रुपये लूट लिए. चेहरे पर नकाब पहने, हथियारों से लैस करीब 10 डकैतों ने बैंक से 19 करोड़ रुपये लूट लिए. घटना पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गई. गुरुवार शाम करीब 5.40 बजे उखरूल में अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब 10 अज्ञात नकाबपोश लोगों द्वारा बैंक लूटने की घटना शुक्रवार को सामने आई.
बैंक डकैती उखरुल के व्यूलैंड इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में हुई. 10 सदस्यीय नकाबपोश बंदूकधारी ने बैंक पर दिल दहला देने वाले तरीके से हमला कर करीब 18.85 करोड़ रुपये लूट लिए. उधर, बैंक कर्मचारियों के मुताबिक यह पैसा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय उखरुल ट्रेजरी का बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि काले नकाब पहने डकैतों का गिरोह अपरिचित भाषा बोल रहा था. लुटेरों के गिरोह ने बैंक स्टाफ पर बंदूक तानकर वारदात को अंजाम दिया. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में बैंक परिसर में सात सुरक्षा गार्ड थे. लेकिन जब घटना हुई तब केवल एक ही ड्यूटी पर था.