श्रीगंगानगर.जिले के सूरतगढ़ इलाके में मंगलवार को बम मिलने से सनसनी फैल गई. ये बम जलदाय विभाग की ओर से की जा रही खुदाई के दौरान बरामद हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही पुलिस की ओर से इसकी सूचना सेना के अधिकारियों को दी गई है. ऐसे में अब सेना के अधिकारियों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये पूरा मामला श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ इलाके के बिरधवाल क्षेत्र का है. यहां सीटीसी के पास जलदाय विभाग की ओर से खुदाई की जा रही है. इसी दौरान खुदाई कर रहे कर्मचारियों को ये बम मिला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई और सूरतगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम को अपने कब्जे में लिया. वहीं, सूरतगढ़ सिटी थानाप्रभारी ने बताया कि बम को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और सेना के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है.