हल्द्वानी : उत्तराखंड राज्य फुटबॉल एसोसिएशन के बैनर तले उत्तराखंड में पहली बार सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हल्द्वानी में हो रही है. ये प्रतियोगिता इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रही है. नौ दिवसीय चैंपियनशिप में 6 राज्यों की सीनियर महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं. इस प्रतियोगिता में करीब 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं.
मैच के पहले दिन का शुभारंभ हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और उप निदेशक खेल अख्तर अली ने किया. पहले दिन का मैच उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच हुआ. उपनिदेशक खेल निदेशक अख्तर अली ने बताया सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप कराने का मेजबीनी उत्तराखंड को मिली है. हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. उन्होंने बताया चैंपियनशिप में केरला,मिजोरम, महाराष्ट्र, पांडिचेरी, चंडीगढ़ और उत्तराखंड प्रदेशों की महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं.