दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों के साथ की अहम बैठक - मोदी की केंद्रीय मंत्रियों के साथ अहम बैठक

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय मंत्रियों की अहम बैठक हुई.जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी व अन्य मंत्री शामिल हुए.

प्रधानमंत्री आवास पर बैठक
प्रधानमंत्री आवास पर बैठक

By

Published : Jun 20, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 2:14 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर आज केंद्रीय मंत्रियों के साथ अहम बैठक की. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल भी शामिल हुए.

बैठक संबंधी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल से पहले की कवायद हो सकती है.

सूत्रों का यह भी कहना है कि बैठक में जम्मू-कश्मीर को लेकर 24 जून को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग के एजेंडे पर चर्चा की गई.

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने को लेकर वहां के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी

Last Updated : Jun 20, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details