नई दिल्ली:दिल्ली में शुक्रवार कोवरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए. साइबर सेल के संयुक्त आयुक्त प्रेमनाथ ज्वाइंट CP के साथ टेक्निकल ब्रांच भी संभालेंगे. ट्रैफिक की (Joint Police Commissioner) मीनू चौधरी अब दक्षिणी रेंज की कमान संभालेंगी. p&l के DCP तुषार को दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का जनरल मैनेजर बनाया गया है.
ट्रैफिक संजय कुमार को राष्ट्रपति भवन भेज दिया गया है. वहीं, राष्ट्रपति भवन में तैनात मनीष अग्रवाल को ट्रैफिक का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है. उत्तरी रेंज के संयुक्त आयुक्त एसएस यादव ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन होंगे. PCR के एडिशनल सीपी वीनू बंसल उत्तरी रेंज के संयुक्त आयुक्त का कार्यभार देखेंगे.
सेंट्रल रेंज के संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला को लीगल डिवीजन में लगाया गया है. ट्रैफिक की एडिशनल सीपी सुमन गोयल को मध्य रेंज के संयुक्त आयुक्त का कार्यभार भी संभालने के लिए दिया गया है.
लाइसेंसिंग के एडिशनल सीपी एके सिंह को ट्रैफिक, ट्रेनिंग के एडिशनल सीपी परवेज अहमद को p&l, पुलिस मुख्यालय के एडिशनल सीपी दीपक पुरोहित को सिक्योरिटी और पीटीएस के प्रिंसिपल काकू को आर्म्ड पुलिस लगाया गया है. महिला सुरक्षा में तैनात एडिशनल सीपी एबी देशपांडे एडिशनल सीपी हेड क्वार्टर होंगे.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने पकड़ी अवैध पटाखों की बड़ी खेप, पलवल से दिल्ली हो रही थी सप्लाई
एंटी करप्शन ब्रांच (Anti Corruption Branch) से लौटे एडिशनल सीपी ऋषि पाल दिल्ली पुलिस एकेडमी के ज्वाइंट डायरेक्टर लगाए गए हैं. 2007 बैच के आईपीएस महेश चंद भारद्वाज एडिशनल सीपी एंटी करप्शन ब्रांच, एडिशनल सीपी p&l धीरज कुमार को एडिशनल सीपी क्राइम, लीगल सेल के डीसीपी राजेश देव को डीसीपी क्राइम और महिला सुरक्षा, रेलवे के डीसीपी हरेंद्र सिंह को उनके कार्य के साथ लीगल डिवीजन की जिम्मेदारी भी दी गई है.