जम्मू : अधिकारियों ने बताया कि सरकार के विशेष सचिव (वित्त विभाग) शमीर अहमद वानी को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद हाल ही में जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वानी (54) ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली और कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने वानी के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए वानी को समर्पित, मृदुभाषी एवं नेक अधिकारी बताया. जिन्होंने कुलगाम के उपायुक्त, विशेष सचिव (वित्त) एवं आयुक्त (राज्य कर) आदि पदों पर प्रतिबद्धता के साथ काम किया.