दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोना से निधन, पीएम ने जताया शोक - पत्रकार सेषा नारायण सिंह

वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का शुक्रवार को कोरोना वायरस से निधन हो गया. पिछले कई दिनों से उनका इलाज ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक उनकी हालत में सुधार था और कुछ दिन पहले उनका प्लाजमा से इलाज किया गया था, लेकिन शुक्रवार तड़के अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.

Senior journalist Sesha Narayan Singh passes away
वरिष्ठ पत्रकार सेषा नारायण सिंह का कोरोना से निधन

By

Published : May 7, 2021, 12:22 PM IST

नोएडाःवरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और कई दिनों से उनका इलाज ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान उनकी हालत में सुधार हो रहा था और कुछ दिन पहले ही उनका प्लाजमा से इलाज किया गया था, लेकिन शुक्रवार तड़के अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपना शौक प्रकट करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है. पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

पढ़ेंःतिहाड़ जेल से छोड़े जाएंगे 4 हजार कैदी, कोरोना के चलते लिया गया फैसला

बता दें, शेष नारायण सिंह ने कई अखबारों में बतौर संपादक काम किया था और वह कई समाचार पत्रों में अब भी स्तंभ लेखन करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details