दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्रकार रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने का आरोप

एक निजी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार रोहित रंजन ने कुछ दिनों पहले एक प्रोग्राम में राहुल गांधी के बयान को लेकर गलत खबर चला दी थी. इस मामले में अब छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची. अब गाजियाबाद पुलिस के साथ उनका विवाद हो गया है. इसी बीच नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

senior-journalist-rohit-ranjan-arrested-by-noida-police
senior-journalist-rohit-ranjan-arrested-by-noida-police

By

Published : Jul 5, 2022, 6:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःराजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में राहुल गांधी के गलत बयान को दिखाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित एक टीवी न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार रोहित रंजन को गिरफ्तार करने पहुंची. जब इसकी जानकारी गाजियाबाद पुलिस को ट्विटर से हुई तो वह भी वहां पहुंच गई. जब दोनों पुलिस के बीच इसको लेकर विवाद हो ही रहा था, तभी नोएडा पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. नोएडा पुलिस रोहित रंजन को हिरासत में लेकर नोएडा नहीं पहुंची. मामला गाजियाबाद और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच फंसी हुई है.

पत्रकार रोहित रंजन ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और ADG जोन लखनऊ से मदद मांगी है. रोहित ने ट्वीट किया कि बिना लोकल पुलिस की जानकारी के छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची है. वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके पास वारंट है. वहीं, गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि उनकी जानकारी के बिना छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने कैसे पहुंची.

नोएडा पुलिस ने किया रोहित रंजन को गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंःऐसा कानून बने कि उदयपुर जैसे हत्याकांड कर धार्मिक भावना भड़काने वालों को मिले सरेआम फांसी: रामलाल जाट


रोहित रंजन एक निजी चैनल में बतौर एंकर काम करते हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले राहुल गांधी के एक बयान को गलत तरीके से उदयपुर की घटना से जोड़ दिया था. इसके बाद इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध तेज कर दिया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चैनल के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी करने पहुंचे थे. हालांकि चैनल ने बाद में इस गलती पर माफी भी मांगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details