लखनऊ :उत्तरप्रदेश के दिग्गज पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के लखनऊ के बटलर हाउस स्थित आवास में वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान (61) ने अंतिम सांस ली. वह एनडीटीवी से लंबे समय से जुड़े थे. बताया जाता है कि एनडीटीवी के इग्जेक्युटिव एडिटर कमाल खान गुरुवार शाम तक यूपी चुनाव को लेकर रिपोर्टिंग करते रहे.
नहीं रहे दिग्गज पत्रकार कमाल खान, हार्ट अटैक से निधन - दिग्गजों ने जताया शोक
देश के जाने-माने पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार को निधन हो गया. उनके निधन पर प्रियंका गांधी, मायावती, योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियों ने शोक प्रकट किया है.
t kamal khan passed away
वह अपने बोलने की शैली को लेकर काफी लोकप्रिय थे. 61 साल के कमाल खान के परिवार में उनकी पत्नी रुचि और बेटा अमन हैं
रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित कमाल खान के आकस्मिक निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती समेत कई दिग्गज हस्तियों ने शोक संवेदना प्रकट की है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है.