दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फोन टैपिंग मामला: रश्मि शुक्ला मुंबई पुलिस के समक्ष पेश, दो घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ - महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रश्मि शुक्ला

भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) की अधिकारी एवं महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla former chief of Maharashtra Intelligence Department) कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में बुधवार को कोलाबा थाने में पेश हुईं. जहां उनसे दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

senior
फोन टैपिंग मामला

By

Published : Mar 16, 2022, 8:02 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र फोन टैपिंग मामले में रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla former chief of Maharashtra Intelligence Department) मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुईं जिनसे दो घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ की गई. अधिकारी ने बताया कि शुक्ला, बुधवार को सुबह 11 बजे अपने वकील के साथ दक्षिणी मुंबई स्थित कोलाबा थाने पहुंचीं और वहां से करीब डेढ़ बजे निकलीं.

शुक्ला के खिलाफ इस महीने की शुरुआत में दक्षिण मुंबई के कोलाबा थाने में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव जैन की शिकायत के आधार पर शुक्ला के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोप है कि शुक्ला ने शिवसेना सांसद संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खडसे के फोन अवैध रूप से टैप किए थे.

यह भी पढ़ें- बंबई उच्च न्यायालय ने रश्मि शुक्ला के खिलाफ 25 मार्च तक दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का दिया निर्देश

यह भी पढ़ें- नुसरत जहां की टिप्पणी पर रेल मंत्री वैष्णव का पलटवार, 'मां-माटी-मानुष' को भी नहीं समझते

पुलिस ने पहले बताया था कि मामला उस समय का है जब शुक्ला महाराष्ट्र के राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) की प्रमुख थीं. बंबई उच्च न्यायालय ने हाल ही में शुक्ला के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कदम उठाने पर एक अप्रैल तक रोक लगा दी थी. अदालत ने शुक्ला को 16 और 23 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच थाने में पेश होने को भी कहा था. इससे पहले पुणे पुलिस ने कांग्रेस नेता नाना पटोले के फोन की कथित अवैध टैपिंग के संबंध में शुक्ला के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details