पटना:बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार (Senior IAS officer Sudhir Kumar) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जालसासी मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए शनिवार को पटना के एससी-एसटी थाना पहुंचे थे. पहले तो उन्हें थानाध्यक्ष से मुलाकात करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. फिर करीब चार से पांच घंटों के इंतजार के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा, 'बारह बजे से चार बज गया है, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. हमें सिर्फ एक रिसिप्ट दे दिया गया है और कहा गया है कि एफआईआर बाद में दर्ज करेंगे. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य कई अफसरों पर जालसाजी और झूठा कागजात बनाने का मामला है. दारोगा जी कह रहे हैं कि अंग्रेजी में लिखा होने के कारण हमें समझ में नहीं आ रहा है. नीचे से उपर तक के लोगों के नाम हैं. बिना एफआईआर लिखे हम नाम का उजागर नहीं करेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री का भी नाम इसमें है.'
इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वो बीते 5 मार्च को भी शास्त्री नगर थाने में इसी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाने गए थे. उस दौरान एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा और डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर भी मौजूद थे. न तो उस वक्त उनकी एफआईआर दर्ज की गई थी, और न ही अब दर्ज की गई है. आरटीआई के जरिए इस मामले की तलब उच्च अधिकारियों से की गई तो भी इसका जवाब प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं दिया है.