दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के नए मुख्य सचिव होंगे सीनियर IAS ऑफिसर अटल डुल्लू - आईएएस ऑफिसर अटल डुल्लू

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अटल डुल्लू को जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त किये गए हैं. उन्हें अरुण कुमार मेहता की जगह पर नियुक्ति दी गई है. अरुण मेहता इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. Atal Dulloo new chief sec JK, JK new chief sec, IAS officer Atal Dulloo, Arun Kumar Mehta

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Nov 29, 2023, 1:04 PM IST

जम्मू :भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी अटल डुल्लू को जम्मू-कश्मीर का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वह अरुण कुमार मेहता की जगह लेंगे जो इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश या अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी डुल्लू एक दिसंबर से जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव का कार्यभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल 01 दिसंबर से लागू होगा.

मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश में कहा, "30 नवंबर 2023 को आईएएस अरुण कुमार मेहता के सेवानिवृत्त होने के बाद और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अटल डुल्लू, आईएएस को एक दिसंबर 2023 या प्रभार ग्रहण करने के दिन से अगले आदेश तक जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव के तौर पर नियुक्त किया जाता है. इसे सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया जाता है."

गृह मंत्रालय के तहत सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव के रूप में काम करने के बाद केंद्र सरकार ने 20 नवंबर को डुल्लू को उनके केंद्र शासित प्रदेश कैडर में वापस भेज दिया था. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर डुल्लू को उनके मूल कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दे दी है. अपनी ईमानदारी और अनुशासन के लिए जाने जाने वाले डुल्लू ने पहले जम्मू कश्मीर में विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक काम किया है.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो संदिग्ध पकड़े गए, हथियार और गोलाबारूद बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details