दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Defence Research Officer Arrested : हनीट्रैप में फंसकर खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप, DRDO अफसर गिरफ्तार

ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) में फिर जासूसी का मामला सामने आया है. पाकिस्तान को रणनीतिक जानकारी देने के आरोप में बालासोर पुलिस ने एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. वह कथित तौर पर हनी ट्रैप का शिकार हुआ.

IG  Himanshu Kumar Lal
आईजी हिमांशु कुमार लाल

By

Published : Feb 24, 2023, 7:41 PM IST

बालासोर: चांदीपुर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) में हनीट्रैप का एक और मामला सामने आया है. चांदीपुर मिसाइल परीक्षण रेंज के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी एजेंट को जानकारी लीक की.

पुलिस के मुताबिक आईटीआर के वरिष्ठ अधिकारी को एक पाकिस्तानी एजेंट ने न्यूड वीडियो के जरिए हनीट्रैप में फंसाया. वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर एजेंट के साथ डीआरडीओ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की.

आरोपी की पहचान आईटीआर के एक वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के रूप में हुई है. उसके खिलाफ चांदीपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 120-ए, 120-बी और 31 और ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सूत्रों ने कहा कि चांदीपुर पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर चंद्रशेखर मोहंती ने एक लिखित रिपोर्ट दर्ज की थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि आईटीआर के अधिकारी ने व्हाट्सएप के माध्यम से एक पाकिस्तानी एजेंट को मिसाइल परीक्षणों के संबंध में संवेदनशील रक्षा जानकारी साझा की थी. साथ ही अश्लील फोटो और वीडियो का भी आदान प्रदान हुआ.

अधिकारी एक साल से अधिक समय से रावलपिंडी से काम कर रहे एजेंट के संपर्क में था. उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है.

पिछले साल सितंबर में, आईटीआर के पांच अनुबंधित कर्मचारियों को एक विदेशी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. संदेह था कि ये पाकिस्तान की कुख्यात आईएसआई को सूचना लीक कर रहे थे.

पढ़ें- हनीट्रैप में फंसकर पाक हैंडलर को भेज रहा था सेना से जुड़ी सूचनाएं...राजस्थान इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details