कोच्चि:अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस पिछले कुछ दिनों से पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं. यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वह चुनाव प्रचार के तौर पर माकपा-नीत एलडीएफ की चुनाव सभा में भाग लेंगे जिसमें मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी शामिल होंगे.
थॉमस ने कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती दी कि उन्हें पार्टी से निकाल कर दिखाए. उन्होंने कहा कि 31 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए वह वामदल के उम्मीदवार के वास्ते अन्य प्रचार अभियान में भी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से कांग्रेस का सदस्य रहा हूं. मैं न तो कांग्रेस छोडूंगा और न ही किसी अन्य दल में शामिल होऊंगा. मैं एलडीएफ के चुनाव प्रचार अभियान में एक कांग्रेस सदस्य के रूप में भाग ले रहा हूं.