पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक तोते के लगातार शोर मचाने से परेशान 72 वर्षीय एक बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सुरेश शिंदे ने पांच अगस्त को अपने पड़ोसी अकबर अमजद खान के खिलाफ खड़की थाने में शिकायत दर्ज करवायी थी.
पड़ोसी के तोते के शोर मचाने से नाराज वरिष्ठ नागरिक ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत - तोते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र के पुणे में एक बुजुर्ग के द्वारा पड़ोसी के तोते के शोर मचाने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने तोते के मालिक के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज कर लिया है.
तोते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
शिवाजी नगर निवासी शिंदे के अनुसार,अकबर का तोता लगातार शोर मचाता था और कथित तौर पर उन्हें परेशान कर रहा था. खड़की थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने शिंदे की शिकायत पर तोते के मालिक के खिलाफ शांति भंग करने और आपराधिक धमकी देने के लिए मामला दर्ज कर लिया है. हम नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेंगे.'