लखनऊ: बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा की सीएम योगी से मुलाकात पर मायावती ने सफाई दी. मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सपा इस मामले को बेवजह तूल दे रही है. साथ ही अखिलेश के बयान 'मायावती को राष्ट्रपति कब बना रही भाजपा' पर भी हमला बोला.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि समाज में संशय फैलाया जा रहा है कि उन्हें भाजपा राष्ट्रपति बना रही है. यह सपा की सोची-समझी चाल है. दलित- मुस्लिम और गरीब सवर्ण बसपा के थे और अभी भी वह बसपा के समर्थन में हैं. उनका सपोर्ट मिलता रहा तो सीएम और पीएम बनूंगी, राष्ट्रपति कभी नहीं बनूंगी. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में बसपा की हार का प्रमुख कारण सपा और भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत रही, जिससे चुनाव को हिंदू-मुस्लिम रंग दिया गया. अब यह होने वाला नहीं है. जनता सब समझ चुकी है.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सपा की चाल सब समझ गए हैं. उनके मुखिया के बारे में भी सबको पता हो गया है. वह बसपा की छवि खराब कर सत्ता हथियाना चाहते थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका है. उनके गठबंधन दल के लोग भी पूरी तरह सपा की चाल से वाकिफ हो गए हैं. ऐसे में सपा को कभी सत्ता यूपी की नहीं मिलने वाली है. लिहाजा सपा मुखिया विदेश भागने की फिराक में हैं. उनका वहां बंदोबस्त हो चुका है.