नई दिल्ली:वरिष्ठ अधिवक्ता आर. वेंकटरमणी को बुधवार को देश का नया अटॉर्नी जनरल (AG) नियुक्त (R Venkataramani Attorney General) किया गया. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है. वह केके वेणुगोपाल का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. अटॉर्नी जनरल (AG) भारत सरकार का पहला कानून अधिकारी होता है, और देश के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार रखता है.
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणी को भारत के महान्यायवादी के पद पर नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 1 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होगी.