दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईएनएस कलिंग में मिसाइल प्रौद्योगिकी पर सेमिनार का हुआ आयोजन - missile technologies

आईएनएस कलिंग में मिसाइल प्रौद्योगिकी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शीर्षक 'कल के युद्ध के लिए कन्वेंशनल मिसाइलों में बदलाव-अवसर और चुनौतियां' था. नौसेना की पूर्वी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल विश्वजीत दासगुप्ता सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

आईएनएस कलिंग
आईएनएस कलिंग

By

Published : Mar 27, 2021, 6:07 PM IST

हैदराबाद : आईएनएस कलिंग में मिसाइल प्रौद्योगिकी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शीर्षक 'कल के युद्ध के लिए कन्वेंशनल मिसाइलों में बदलाव-अवसर और चुनौतियां' था. नौसेना की पूर्वी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल विश्वजीत दासगुप्ता सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

उन्होंने नौसेना के बेड़े में मिसाइलों की भूमिका पर चर्चा की. साथ ही मिसाइल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने पर जोर दिया.

इस अवसर पर मिसाइल प्रौद्योगिकियों तथा इस क्षेत्र में एकरूपता और आत्मनिर्भरता से संबंधित आठ पेपर पेश किए गए. सेमिनार ने हितधारकों को मिसाइलों के विकास और रखरखाव से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करने का प्लेटफॉर्म दिया.

पढ़ें-कोविड-19 : आईएनएस ऐरावत 100 टन खाद्य सामग्री लेकर सूडान पहुंचा

इस कार्यक्रम में नौसेना, डीआरडीओ और डिफेंस से अधिकारी उपस्थित थे. आईएनएस कलिंग के कमांडिंग ऑफिसर सीएमडीई नीरज उदय ने सभी का स्वागत किया.

आयोजन के दौरान कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details