दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुष्मिता देव-सेल्वगनबथी ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को नवनिर्वाचित सदस्यों एस सेल्वगनबथी और सुष्मिता देव को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई, जहां सेल्वगनबथी ने तमिल में शपथ ली, वहीं देव ने बंगाली में शपथ ली. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

सुष्मिता देव-
सुष्मिता देव-

By

Published : Oct 26, 2021, 2:58 PM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों एस सेल्वगनबथी और सुष्मिता देव को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री, कोयला और खान प्रल्हाद जोशी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्यसभा के महासचिव पी.पी.के. रामाचार्युलु और राज्य सभा सचिवालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

जहां सेल्वगनबथी ने तमिल में शपथ ली, वहीं देव ने बंगाली में शपथ ली. गौरतलब है कि एस सेल्वगनबथी को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और सुष्मिता देव को पश्चिम बंगाल से उच्च सदन के लिए चुना गया है.

नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा अपने राज्य में प्रचलित भाषा में शपथ लेने और सदन की कार्यवाही में देश की विभिन्न भाषाओं के बढ़ते इस्तेमाल का उल्लेख करते हुए कहा कि यह राज्यों की परिषद यानी राज्यसभा की भावना के अनुरूप है.

यह भी पढ़ें- असम में कांग्रेस व एआईयूडीएफ के एक वर्ग ने की है भाजपा से सांठगांठ : सुष्मिता देव

उन्होंने सदस्यों से सभी 22 अनुसूचित भाषाओं के लिए प्रदान की गई एक साथ व्याख्या सेवा का लाभ उठाते हुए संबंधित भाषाओं का उपयोग करने का आग्रह किया.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details